सरकारी स्कूल में बच्चों को नहीं मिला खाना, उग्र छात्रों ने स्कूल में की जमकर तोड़फोड़, बाउंड्री-गेट सब तोड़ दिया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शिक्षा व्यव्स्था के कई नमूने देखने को मिलते हैं। ताजा मामला कटिहार का है। जहां स्कूल में स्कूल के ही बच्चों ने तोड़फोड़ करते हुए कोहराम मचा दिया। दरअसल बारसोई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को मिड डे मील नहीं दिया गया। जिसके बाद बच्चों ने गेट तोड़ना शूरू कर दिया। बच्चे स्कूल में जमकर तोड़फोड़ मचाने लगे। बच्चों का ये रूप वाकई व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।

स्कूल में खाना नहीं दिया गया तो बच्चों ने गेट और बाउंड्री तोड़ दी। अभी एक दिन पहले ही स्कूल के टीचर्स पर बच्चों को पढ़ाने की जगह उनसे मालिस करवाने की खबरें सामने आई थी। इसके अलावा भी बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के बजाय उनसे पर्सनल काम करवाया जाता है।

वहीं आज भी बच्चों के अभिभावक औऱ बाहरी लोगों द्वारा बच्चों को उकसाया गया तो स्कूल में तोड़फोड़ मचा दी। इस मामले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रधानाध्यापक गोपैन चंद्र से बात की। साथ ही जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Share This Article