सेफ्टी टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत, एक को बचाने टैंक में उतरे तीन लोगों ने तोड़ा दम, दो लोग भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बिहार के मधुबनी सेहै। जहां शौचालय के सेफ्टी टैंक में उतरे तीन लोगों को मौत हो गई। न घटना बिस्फी पतौरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा कि तीनों एक-एक करके टैंक में उतरे थे। दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। वहीं सभी को JCB से निकाला गया।

मृतकों की पहचान सुबोध साहू (21), मदन पासवान (22) और उसका बड़ा भाई संजय पासवान (26) के रूप में हुई है। सभी ने DMCH में दम तोड़ा। वहीं, दो को मरवा थाना कमतौल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। भर्ती मरीज शैवा (30), लालू (18) सभी गांव बरदाहा के निवासी हैं। सभी मजदूर हैं।

बताया जा रहा कि सेफ्टी टैंक में सबसे पहले एक मजदूर घुसा पर वो वहीं गिर गया। यह देख उसे बचाने के लिए एक-एक कर सभी टैंक में उतरे और बेहोश होते गए। इसके बाद JCB बुलाकर पांचों को उसमें से बाहर निकलवाया गया। अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Share This Article