NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी को लेकर अब अवैध हथियार निर्माताओं, तस्करों और पुलिस के बीच तू डाल डाल तो मैं पात पात खेल चलने लगा है। अवैध हथियार निर्माताओ ने हथियारों कि तस्करी के लिए महिलाओं का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एक महिला को 4 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। उक्त महिला जमुई से पिस्टल लेकर आ रही थी । वहीं इस मामले की सूचना पे पुलिस ने कार्रवाई की है।
हथियार तस्करी के साथ अवैध हथियार निर्माण के मामले में मुंगेर देश के अधिकतर राज्यों में बदनाम है। मुंगेर में बन रहे अवैध तरीके से निर्मित हथियारों को देश के अलग-अलग राज्यों में बेचा जा रहा है। इस धंधे में पुरुष तो शामिल थे ही अब महिला भी इस कार्य में बड़ी तेजी से आगे आने लगी हैं। इसका मुख्य कारण है कि महिला द्वारा हथियार तस्करी करने को लेकर पुलिस को कम संदेह होता है। जिसका नाजायज फायदा उठा कर महिला पुलिस को आराम से झांसा देकर हथियारों की तस्करी कर रही है।
ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मुंगेर जिला अंतर्गत नया रामनगर थाना में आया है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सामने वाहन जांच के क्रम में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव के शर्मा टोला निवासी राजेश शर्मा उर्फ भक्कू शर्मा की पत्नी बबिता देवी को 4 देशी कट्टा जमुई जिला से अपने बैग में रखकर लाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वहीं गिरफ्तार महिला के निशानदेही पर गिरफ्तार महिला के पति राजेश शर्मा जो कि जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अवैध हथियार बनाने का काम करता था। मुंगेर एसपी के स्पेशल टीम, नया रामनगर थानाध्यक्ष एवं जमुई एसपी के स्पेशल टीम द्वारा जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में छापेमारी कर 10 अर्ध निर्मित पिस्टल एवं हथियार वनाने के उपकरण को बरामद किया गया है।
मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि मुंगेर में जहां तहां अवैध तरीके से हथियार बनाया जाता है। इसे लेकर मुंगेर पुलिस के द्वारा लगातार छपेमारी कर हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के साथ लगातार मिनिगन फैक्ट्री का उद्भेदन कर ट्रायल चलाकर जो अवैध हथियार के निर्माण में संलिप्त हैं उनको सजा भी दिलवाई जा रही है।
यही वजह है कि लोग मुंगेर जिला से भागकर दूसरे जिला में अवैध हथियार निर्माण का कार्य कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि हथियार के साथ एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जो जमुई से हथियार लेकर आ रही थी और मुंगेर में डिलेवरी करने जाती। इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट