छात्र को सिर कलम करने की मिली धमकी, डाक से आया पत्र, लिखा- कन्हैया लाल का साथ देकर तुमने मौत को दावत दी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कुणाल को मंगलवार की सुबह डाक से पत्र भेजकर सिर कलम करने की धमकी दी गई। पत्र में लिखा था कुणाल तुमने कन्हैया लाल (उदयपुर) का साथ देकर अपने मौत को दावत दी है। अल्लाह का फरमान आया है… तुम्हारी मौत भी नजदीक हैं… जल्द ही तुम्हारा सिर कलम कर तुम्हें भी कन्हैया लाल के पास भेज दिया जाएगा।

पत्र में आगे लिखा था, तुमने ज्ञानवापी मामले पर भी अपनी मशवरा दी है। तुम सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ बोलते हो। तुम हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हो। लेकिन ये तुम्हारा सपना सपना रह जाएगा। साथ ही धमकी भरे पत्र भेजने वाले ने इस्लाम से जुड़ी कुछ बातें भी लिखी थी। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कुणाल ने भागलपुर के बायपास थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

मौत का फरमान जिले के बैजनी गांव में रहने वाले कुणाल के पास उसके घर मंगलवार की सुबह डाक के माध्यम से पहुंचा। पत्र को देख कुणाल और उसके परिवार वाले दंग रह गए। बीते कुछ दिनों पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कन्हैया लाल की हत्या राजस्थान के उदयपुर में कर दी गई थी। जिसके बाद कुणाल ने भागलपुर में कई विरोध प्रदर्शन किया था। अपने सोशल मीडिया पर भी कन्हैया लाल के समर्थन में पोस्ट किया था। इसके बदले कुणाल को ये धमकी मिली। वहीं, इस मामले में सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कुणाल ने मुझ से मुलाकात की है। इस मामले की हम लोग जांच करेंगे।

Share This Article