अधिकारी की लापरवाही के कारण किसानों को नहीं मिल रहा डीएपी खाद, कालाबाजारी से किसान त्रस्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शिवहर के खैरवादर्प गांव स्थित बिस्कोमान गोदाम में डीएपी खाद उपलब्ध रहने के बावजूद किसानों के बीच वितरण नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर किसान दिन प्रतिदिन डीएपी खाद के लिए बिस्कोमान गोदाम का चक्कर लगाकर वापस घर लौट जाते हैं। गोदाम पर मौजूद एमटीएस जितेंद्र कुमार ने बताया कि रिलीज ऑर्डर नहीं हुआ है। इसलिए हम किसानों को डीएपी खाद नहीं दे सकते हैं।

किसानों को जरूरत है वह मिक्सचर खाद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे गोदाम में डीएपी खाद 2100 बोरा है। लेकिन हम नहीं दे सकते। वहीं मिक्सचर खाद 953 बुरा उपलब्ध है ,जो किसानों के बीच हम वितरण कर रहे हैं। किसान भाइयों ने बिस्कोमान शिवहर के फील्ड ऑफिसर कुणाल से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल बंद था।

बता दें कि गोदाम में डीएपी रविवार से हीं उपलब्ध है लेकिन अधिकारी के लापरवाही से अब तक किसानों के बीच नहीं बंट पा रहा हैं। जिससे किसान मायूस होकर घर लौट रहे हैं। जहां एक ओर मौसम का मार झेल रहे किसान परेशान हैं वहीं दूसरी ओर खाद की कलाबजारी से किसानों की कमर टूट रही है। कुछ किसानों ने कहा कि बाजार में अधिकांश खाद 13 सौ का खाद 19 सौ में बिक रहा है लेकिन अधिकारी कान में तेल भर सोए हुए हैं।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

Share This Article