पटना में SDPI कार्यालय में रेड, कई अहम कागजात जब्त, पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जिबाग इलाके में नाज मंजिल में ats की छापेमारी की गई। बता दें कि सोमवार को PFI में हुई छापेमारी से मिले इनपुट के आधार पर यहां छापेमारी की गई। यहां से एक आदमी को पुलिस अपने साथ ले गई। कार्यालय में रखे सभी कागजातों को खंगाल कर अपने जरूरत के कागजात साथ ले गई।

वहीं आस पास के लोगों ने बताया कि इस मकान के मालिक का नाम शबीर है। इस ऑफिस का संचालन करता था। शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 में लगभग 70 से 80 की संख्या में आई पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी की थी। यहां रखे सभी दस्तावेज और जरूरी कागजात साथ ले गई। पुलिस शबीर को भी गिरफ्तार कर के ले गई। मौके पर से बैनर पोस्टर के साथ आवेदन भी मिला है। प्रेस विज्ञप्ति बनाकर लोगों को पूरे बिहार से संगठन में जोड़ने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। पूरे रिकार्ड को स्पेशल टीम खंगाल रही है।

बता दें कि NIA ने गुरुवार को भी फुलवारी शरीफ में छापा मारकर एक संदिग्‍ध को हिरासत में लिया था। इससे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो सदस्यों को दबोचा गया था, जिनकी पहचान मोहम्‍मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के रूप में हुई थी। इन आतंकियों का एकमात्र लक्ष्य इस्लाम विरोधियों से बदला लेना था। इसी मकसद से एसडीपीआई और पीएफआई की आड़ में गुप्त जिहादी दस्ता तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दी जा रही थी। भारत के युवाओं को ये लोग अपनी बातों में फसांकर उन्‍हें जिहादी दस्‍ते से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

Share This Article