भागलपुर के गंगा घाटों से कल कांवरिया जल भरकर बासुकीनाथ के लिए होंगे रवाना, नगर निगम की तैयारियां है अभी भी अधूरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के गंगा घाटों से कल कांवरिया जल उठाकर बासुकीनाथ और आसपास के शिवालयों में गंगा जल अर्पित करेंगे लेकिन भागलपुर नगर निगम के द्वारा गंगा घाटों की ना तो सफाई कराई गई है और ना ही गंगा घाटों पर बेरी कटिंग लगाई गई है। जिससे कांवरियों को बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।

देखना यह है कि कल समय रहते हुए क्या नगर निगम प्रशासन इन सारी व्यवस्थाओं को पूरा कर लेती है या शिव भक्त अपनी इस समस्याओं के साथ शिव के लिए गंगाजल भरकर शिवालय तक जाएगी। इसी संदर्भ में जब नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का सारा फोकस सुल्तानगंज टू देवघर रहता है लेकिन यहां के भी कई घाटों से जल भरा जाता है। इसलिए कल सारे घाटों की सफाई कर दी जाएगी और छिड़काव कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह,भागलपुर

Share This Article