बगहा में साईकिल रैली का आयोजन, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर चल रहा जन जागरूकता अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश भर में प्लास्टिक पर लगे बैन के बाद अब इससे होने वाले नुकसान को लेकर पारा मिलिट्री के जवान भी आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में शहर से लेकर गांव तक लंबी साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जन जागरूकता अभियान को लेकर बगहा में आयोजित इस पर्यावरण संरक्षण रैली को SSB 21 वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट श्रीप्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दरअसल प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर 45 किलोमीटर साईकिल रैली का आयोजन बगहा से इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित वाल्मीकिनगर तक किया गया । जहां SSB 21 वी बटालियन ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस क्रम में साइकिल पर हाथों में तख्तियां लिए जवानों औऱ अधिकारियों ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की लोगों से अपील किया।

रैली का आयोजन NH 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क होते बगहा से पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर तक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सबसे बड़ी बात इस साईकिल रैली में कमांडेंट श्रीप्रकाश के साथ SP किरण गोरख जाधव औऱ SDM दीपक मिश्रा भी सपरिवार शामिल हुए और सिंगल यूज प्लास्टिक से मानव जीवन के साथ साथ पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई ।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article