घर में घुसकर सो रहे मां-बेटे को अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, मौत के बाद कोहराम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। जिसके कारण अपराधी आसानी से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम दिखाई दे रही है। ताजा हमला ताजा मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रघुटोला मुहल्ले की है। जहां रविवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों द्वारा घर में घुसकर घर में साये मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी संजय सिंह कुमार,हेड क्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं नगर थाना इंचार्ज अविनाश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एसपी संजय कुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस अपराधियों की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मृतकों में टाउन थाना क्षेत्र के रघुटोला वार्ड नंबर 34 निवासी स्व.दशरथ राय की 55 वर्षीया पत्नी सुमित्रा कुंवर एवं पुत्र राम अवधेश राय शामिल है। इधर मृतका के सौतेले बेटे रामाधार राय ने बताया कि हम सभी लोग घर के पिछले हिस्से में सोते है। जबकि उसकी मां एवं भाई आगे वाले कमरे में सोते है। यह घटना कब घटी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि आवाज आई थी लेकिन घर के किनारे ही सड़क होने के कारण बराबर आवाजे आती रहती है। हमें लगा कि गाड़ी का टायर फटा होगा जिसको लेकर हम लोग नहीं आए। रविवार की सुबह जब में उठा और बाहर आया तो देखा कि मां के कमरे का गेट खुला है और खून बह रहा है।

मुझे लगा कि उसकी तबीयत बराबर खराब रहती है और चक्कर खाकर गिर गई होगी। लेकिन जब मैंने उसे देखा तो वो खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी। इसके बाद मैं अपने भाई को उठाने गया तो वह भी अपने कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। जिसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। हालांकि दोनों मां-बेटी की हत्या किसने और किस कारण से कि इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं दूसरी और मृतका का सौतेला बेटा रामाधार राय ने गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी विवाद की बात को लेकर साफ इंकार किया है। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही।

आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article