विकास सिंह
आरा : पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत एक युवती के साथ उसके दोस्त आरा के पर्यवेक्षण- गृह के अधीक्षक ने शारीरिक यौन शोषण किया। इसके बाद आरोपी अधीक्षक उस युवती से शादी करने से मुकर गया। इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ा, मामला आरा के महिला थाना में पहुंचा। इसके बाद अधीक्षक ने विवाह के लिए 10 दिनों की मोहलत मांगी। इस बीच, वह भागलपुर की रहने वाली उस युवती को धमकाने का प्रयास करने लगा। इससे परेशान युवती पटना से आरा मंगलवार को पहुंची। इसके बाद एसपी सुशील कुमार के पास पूरे मामले की जानकारी दी।
एसपी ने मामले की छानबीन कराते हुए तत्काल अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया। युवती के बयान पर पर्यवेक्षण- गृह के अधीक्षक के खिलाफ महिला थाना में एफआईआर कर लिया गया है। देर रात मामले में पुलिस ने आरोपित अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी अधीक्षक भी भागलपुर जिला में हबीबपुर के शर्मा टोली निवासी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती वर्तमान में दानापुर में एक गर्ल्स हॉस्टल मे रहती है। वह पटना के एयरपोर्ट पर कार्य करती है। उसने महिला थाना में दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा है कि सुदर्शन शर्मा भागलपुर में मेरे ही रहता था। मैं उसके घर में शुरू में उसके भाई को पढ़ाने भी जाती थी।
मेरी ज्यादा बातचीत जनवरी 2020 से शुरू हुई। घर आना-जाना भी था। मेरा जॉब फरवरी 2020 को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर लगी थी। सुदर्शन शर्मा मुझसे अक्सर वहां मिलने आया करते थे। लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल बंद होने कारण मैंने हॉस्टल खाली करने की बात बताई। इसपर सुदर्शन ने मुझे गलत जानकारी दी कि कोई ट्रेन भागलपुर के लिए नहीं चल रही है। इसके बाद मुझे 20 मार्च को बहला-फुसलाकर अपने आवास आरा के इब्राहिम नगर -धरहरा मुहल्ला लेकर आए। इसी दौरान मुझे जबरजस्ती करके शारीरिक संबंध बनाया।
आरोपित ने पहले झांसा दिया, फिर बात करना बंद कर दिया…
पीड़िता ने बताया कि मुझे 13 मई को भागलपुर घर पहुंचा दिया। इसके बाद मुझसे बात करना बंद कर दिया। मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। इसी बीच महिला थाना आरा में आकर कंप्लेन किया तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की, तब उसने 10 दिनों का मोहलत मांगा। लेकिन दो दिन बाद से ही फोन पर बराबर मुझे धमकाते रहता है। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पीड़िता का मेडिकल सदर अस्पताल में कराया गया।इसके बाद अधीक्षक की खोजबीन शुरू कर दी गयी है। अधीक्षक ट्रेसलेस बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस उसे तलाश कर रही है।