अजगैबीनाथ धाम में लाखों भक्तों का लगा तांता, पहली सोमवारी पर शिव भक्तों ने कि शिवलिंग की पूजा अर्चना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में पहली सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने शिवलिंग की पूजा अर्चना की। बोल बम, बाबा भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गंगा घाट सहित अजगैबीनाथ धाम गुंजयमान हो गया। बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के लाखों शिव भक्तों एंव कांवरियों ने शिव की पूजा अर्चना करते हुए बोल बम के जयकारों के साथ देवघर के लिये हुये रवाना।

इस दौरान बाहर से आनेवाले कांवरियों ने बताया कि कोरोना महामारी में दो साल अजगैबीनाथ धाम में पुजा अर्चना नहीं कर पाये थे। इस बार श्रावणी मेला लगा हैं। सावन का पहली सोमवारी होने पर अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना किया है। बहुत ही खुशी मिल रही है। बाबा भोलेनाथ हम लोगों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं।

जो अजगैबीनाथ धाम से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबा बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं। अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि उत्तरवाहिनी गंगा होने पर बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के शिव भक्त अजगैबीनाथ धाम मे पहुचकर मंदिर मे शिव कि पुजा करते हैं। सावन मास में शिव की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। इसको लेकर अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई। किसी भी भक्तों को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी न हो।

नगर परिषद द्वारा गंगा घाटों में बैरिकेडिंग एंव साफ सफाई अभियान जोर-शोर की जा रही। सुरक्षा बलों ने बताया कि थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा मंदिर प्रांगण, गर्भ गृह सहित अन्य जगहों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं। गंगा घाट में सीओ शंभुशरण राय द्वारा एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह सभी विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किये गये हैं। इस दौरान तमाम विभाग के अधिकारी एंव पुलिस कर्मी मौजुद थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article