कटिहार में बाढ़ की स्थिति होती जा रही भयावह,कई नदियों के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी,ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को विवश

PR Desk
By PR Desk

रितेश रंजन
कटिहार: जिले में लगातार बारिश से बाढ़ की समस्या अब धीरे-धीरे विकराल होते जा रही है, हालांकि महानंदा के जद वाले इलाकों में बाढ़ का कहर कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन गंगा,बरण्डी नदी का पानी नए क्षेत्र में फैलने से संकट गहरा होता जा रहा है। पहले से ही आजमनगर, बारसोई,प्राणपुर और कदवा में महानंदा महाप्रलय बरपा रही है, साथ ही फलका में बरंडी नदी जबकि कारागोला,कुर्सेला के गंगा नदी धीरे धीरे रूद्र रूप धारण कर रही है, सबसे बड़ी परेशानी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की है जो अब घर बार छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं और उनकी जो भी खेती था वह पूरी तरह डूब चुकी है।
नहीं दिख रहा है रास्ता


अब आगे की राह कैसे कटेगी इस सोच करें लोग काफी परेशान हैं।अपने लिए अनाज जुटाने के साथ-साथ लोगों को मवेशियों के लिए चारा जुटाने में भी काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है हालांकि आफत-काल के इस दौर में सरकारी भरोसे से अलग कुछ रहनुमा भी सामने आए हैं,ऐसे ही एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पेशे से डॉक्टर एमआर हक लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच अपने चिकित्सा सेवा के सहारे लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं।

जरूरत है ऐसी और रहनुमाओं की जो लोगों तक मदद पहुंचाएं, साथ ही प्रशासन को भी अभी से ही युद्ध स्तर पर बाढ़ के बचाव पर तैयारी करना चाहिए ताकि पूरे इलाके को बड़ी तबाही से बचाया जा सके।

Share This Article