कैमूर में मिले कोरोना के सात मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 21, बिहार में कुल 367 नए मामले आए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर में आज फिर 7 नए संक्रमित मिले। जिसमें। बता दें कि एक दिन के अंतराल के बाद पुनः पिछले 24 घण्टे में हुए जांच में कोरोना से संक्रमित सात मरीज मिले है। चिन्हित किये गये सात मरीजों में तीन मरीज मोहनिया में, दो मरीज कुदरा और एक एक मरीज भगवानपुर और रामपुर के हैं। इसके पहले रविवार को एक साथ जिले में 13 मरीज मिले थे।

जबकि,सोमवार को जांच के बावजूद एक भी मरीज चिंहित नही हुआ था लेकिन मंगलवार को जिले भर में हुए 2197 जांच में सात मरीज चिन्हित किये गये। मंगलवार को होम आइसोलेशन में इलाजरत एक मरीज ठीक भी हुआ है। फिलहाल जिले में 21 मरीज इलाजरत हैं। राहत की बात यही है कि सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत है। हालांकि फिर जिस तरह से दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या लगातार जिले में बढ़ती जा रही है। इसको लेकर लोगों में काफी भय का माहौल पैदा होता जा रहा है।

बिहार में कोरोना की रफ्तार में अब कमी दर्ज की जा रही। पिछले 24 घंटों की बात करें तो पूरे बिहार में 367 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें से सिर्फ पटना में 115 नए कोरोना मरीज मिलें हैं। जो की एक दिन पहले की अपेक्षा कम है।  बिहार में विगत 24 घंटों में 73,915 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,24,394 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2600 है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article