कोरोना के घट रहे आंकड़े, 24 घंटे में कोविड के 324 नए मामले आए सामने

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना के मामले घटने लगे हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में पूरे राज्य में 324 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। वहीं पटना में 130 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के आंकड़े अब घटने की ओर है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो कोरोना का ग्राफ घटता जा रहा है।

वहीं कल  पूरे बिहार में 367 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें से सिर्फ पटना में 115 नए कोरोना मरीज मिलें। जो की एक दिन पहले  और की अपेक्षा कम थे। वहीं कल बिहार बिहार में विगत 24 घंटों में 73,915 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,24,394 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2900 से ज्यादा है। फिर भी लोगों को कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है। बीते दिनों ही एम्स में कोविड से कई लोगों की मौत हुई थी। जिससे लोगों में एक बार फिर डर का माहौल बन गया था।

Share This Article