NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बेगूसराय से है। जहां एक कैदी रोटी लेकर कोर्ट परिसर पहुंच गया। जिसके बाद उसने रोटी की पोटली खोलकर जज के सामने रख दी। फिर जज ने उससे मामला पूछा तो कैदी ने बताया कि जेल के खाने की क्वालिटी को लेकर वह परेशान है। उसने कहा कि जेल में ऐसा खाना मिलता है। फिर जज ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी ऐसे कई मामले सुने हैं। अब वह कुद जेल जाकर इस बात की जांच करेंगे।
बता दें कि कैदी हत्या मामले में जेल में बंद है। वह वहां के खाना से परेशान था। जिसकी शिकायत उसने की। वहीं मंगलवार सुबह उसने अपनी शिकायत के सबूत के तौर पर रोटी को सामने रखा। जज एक्शन में आए। बता दें कि कैदी रामजप्पो यादव के बेटे चंदन कुमार ने भी सत्र न्यायाधीश व जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश झा से जेल के खराब खाने की शिकायत की थी।
जिसके बाद पेशी के दौरान यादव अपने झोले में जेल की कई रोटियां लेकर पहुंचा था। यह रोटी उसे बीती रात जेल में खाने के लिए मिली थी। उसी को उसने पेपर में लपेट कर रख दिया था। उसने जज से मिला कि उसे जो रोटी खाने को मिलती है। वह ऐसी है। ये रोटी जानवर भी नहीं खा सकता..हम तो आदमी हैं। जज साहब हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि वह खुद इस मामले की जांच करेंगे।