NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना के केसेस में कभी इजाफा तो कभी कमी देखी जा रही। जहां बीते 24 घंटे में सूबे में कुल 427 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। वहीं पटना में 159 नई मामले सामने आए। इसके अलावा 1 की मौत भी हुई है। बिहार में 24 घंटे के दौरान कुल 1 लाख 21 हजार 551 सैम्पलों की जांच की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आकड़े के मुताबिक, गुरुवार को पटना जिले में सबसे अधिक 159, भागलपुर में 44, अररिया में 27, मुजफ्फरपुर में 25, पूर्णिया में 19, गया में 18, मधुबनी व सुपौल में 17-17, सहरसा में 15, मुंगेर में 11, किशनगंज में 11 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलाव अन्य राज्य से आये 9 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। नए संक्रमितों के पाये जाने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2327 हो गई है। बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 1,21,551 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,25,929 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं लोगों को फिर भी कोरोना को लेकर तमाम सावधानी बरतनी जरूरी है।