NEWSPR डेस्क। बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 321 नए मामले सामने आए हैं। जहां पटना में 122 मरीज मिले हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में 18, मुंगेर में 11, पूर्णिया व किशनगंज में 10-10, रोहतास व सहरसा में 7-7, वैशाली में 6, जहानाबाद और सारण में 5, दरभंगा, खगड़िया व सीतामढ़ी में 4, समस्तीपुर और सीवान में 3-3 और पश्चिम चंपारण, कटिहार, जमुई, औरंगाबाद, बांका व बेगूसराय में एक-एक मरीज पाए गए।
इसके अलावा भागलपुर जिले में 30, सुपौल जिले में 24, अररिया में 22, नालंदा में 16 मनीज मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 1,19,735 लोगों की जांच की गई। अब तक कुल 8,26,596 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2322 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है। बिहार में कोरोना के मामले में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा।