किसान की बेटी ने 12वीं में मुंगेर में किया टॉप, साइंस में पाये 96.2 प्रतिशत अंक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला मुख्यालय से 8 KM दूर लौह नगरी के नाम से प्रसिद्ध जमालपुर के नयागांव निवासी मजदूर पिता राज नारायण सिन्हा और दिव्यांग मां (बोल सुन नहीं सकती है ) की दो बेटियों में से बड़ी बेटी जमालपुर dav की छात्रा दिव्या सिन्हा ने cbse12वीं साइंस में जिला टॉपर बनी। उन्होंने अपने परिवार और शहर का नाम रौशन किया है।

दिव्या ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बता दें कि आर्थिक तंगी से जूझ रही राज नारायण सिन्हा ने अपनी बेटियों को पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ा। दिव्या के विषय में बात करें तो दिव्या बचपन से पढ़ने में काफी तेज थी और हर क्लास में फर्स्ट ही आई है। दिव्या ने बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद वो सेल्फ स्टडी कर ही आज जिला टॉपर बनी है।

उसकी मौसी और मामा जानकी डिफेंस में है। उन से वो काफी प्रभावित है। नाना किसान परिवार के होते हुए उनकी दो मौसी और एक मामा डिफेंस में है। दिव्या खुद आईएएस ऑफिसर बनाना चाहती है। दिव्या ने बताया कि DAV स्कूल से भी काफी सहयोग मिला जिससे वो आज जिला टॉपर बनी।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article