NEWSPR डेस्क। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण बस हादसे में बिहार के 8 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। उन्होंने शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की हैष। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
वहीं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए व्यवस्था कराने की भी बात कही है। बता दें कि आज सुबह खड़ी बस में एक वोल्वो बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पीछे वाली बस के यात्रियों की मौत हुई। क्योंकि खड़ी बस में यात्री नहीं थे। वहीं हादसे में 18 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मरने वाले सभी यात्री बिहार के थे। हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ। यह हादसा इतना भीषण था कि आधी डबल डेकर बस क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि दोनों बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। तभी एक बस जो रुकी थी। उसके सभी सवारी कैंटिन में थे।
कुछ एक ही बस में थे। लेकिन दूसरी बस जो पीछे से चीरती दूसरे बस में जा घुसी..उसके यात्रियों की मौत हुई है। मरने वाले में चार लोग बिहार के बताए जा रहे। वहीं चार की पहचान हो रही। कुल 18 लोगों की हालत गंभीर है। सोमवार की सुबह 4 बजे बस बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी थी। बस में सवार यात्री यूपीडा की कैंटीन में चाय-नाश्ता कर रहे थे। आधे घंटे बाद 4:50 बजे अचानक तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बस ने डबल डेकर बस को टक्कर मार दी। हादसे में मरने वाले सभी टक्कर मारने वाली बस में सवार बताए जा रहे हैं, जो बिहार से दिल्ली जा रहे थे। घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है।