NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर में मंदिर के पुजारी सुरेश मस्तान की निर्मम हत्या के बाद आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव चंपारण पहुँचे। जहां के एक निजी अस्पताल में घायल दवा व्यवसायी मनीष कुमार से मुलाकात कर हालचाल जाना। बता दें कि अज्ञात अपराधियों द्वारा दवा व्यवसायी मनीष कुमार को गोली मार घायल कर दी गई थी।
जिसको लेकर पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसको लेकर एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक बात करूंगा और न्याय दिला कर रहूंगा। इसके बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव कुंडवा चैनपुर पहुंचकर मृतक मंदिर के पुजारी सुरेश मस्तान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और यादव ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार को बीस लाख रुपया मुआवजा मिले।
एक सदस्य की सरकारी नौकरी, हत्यारों को आजीवन कारावास एवं मृतक के परिजनों की सुरक्षा की गारंटी ले सरकार अन्यथा आगे की आंदोलन की रुपरेखा तैयार किया जायेगा। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने घोड़ासहन स्थित जाप के प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह के निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चम्पारण क्राईम का यूनिवर्सिटी बनता जा रहा है।
पप्पू यादव ने कहा कि चम्पारण के घटनाओं में ज्यादातर सत्ताधारी नेता की संलिप्तता है जिसके कारण आए दिन आपराधिक घटनाये होती है , यहां के सांसदों व विधायकों की संपत्ति की जांच होनी चाहिये। लेकिन सरकार का इस विषय पर कोई ध्यान नही दे रही है। चम्पारण में अपराधियों का मनोबल बहुत हीं बढ़ा हुआ है। पप्पू यादव ने आगे कहा कि एक समय चम्पारण बापू के नाम से जाना जाता था,आज वही चम्पारण अपराधियों का विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है। अपराधिक ग्राफ बहुत काफी बढ़ा है। उन्होंने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से लेकर जिले के राजनेताओं और पुलिस पदाधिकारियों तक को अपराध व अपराधियो के संरक्षक के रूप में बताया और बहुत सारी बातें कही।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट