बड़ी खबर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बिहार के सियासी महकमे से आ रही। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उनको आइसोलेशन में रखा गया है। वह ठीक हैं और हल्के फुल्के कोरोना के लक्षण हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जो भी उनके संपर्क में आए हों। वो अपना कोविड टेस्ट करा लें।

बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री सीएमबीटी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह पिछले 4 दिनों से बीमार थे। उन्हें हाई फीवर था। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया। जो कि पॉजिटिव आया है। बता दें कि उनको डॉ ने आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूरे बिहार की बात की जाए तो बिहार में 355 तो पटना में 94 नए मामले सामने आए। सोमवार को 355 तो वहीं रविवार 289 नए मरीज मिले थे।

वहीं पटना में सोमवार को 94 तो रविवार को 102 नए मामले सामने आए थे। पटना में लगभग 3 सप्ताह बाद नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम हो गई है। सोमवार को सहरसा में 57, भागलपुर में 27, अररिया में 21, सुपौल में 20 और गया में 15 संक्रमित मिले। इस तरह से बिहार में अब 1850 केस एक्टिव हैं।

Share This Article