NEWSPR डेस्क। बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 264 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। जिसमें पटना में कुल 65 नए मामलें सामने आए। हालांकि केसेस में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 27 हजार 650 सैंपलों की जांच की गई। वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1572 हो गई।
इसके अलावा अररिया में 26, सहरसा में 25, मधुबनी में 17, भागलपुर में 14, सुपौल में 13, गया और नालंदा में 10- 10, बांका और मुजफ्फरपुर में 9- 9, खगड़िया और सारण में 6- 6, भागलपुर व सुपौल में 20-20, नालंदा में 17, मुंगेर में 14, किशनगंज में 12, जहानाबाद में 10, अररिया, वैशाली व गया में 9-9, खगड़िया और सारण में 6-6 मरीज मिले।
वहीं जहानाबाद और वैशाली में 5-5, समस्तीपुर और शेखपुरा में 4-4, बेगूसराय, दरभंगा, गोपालगंज, किशनगंज और मुंगेर 3- 3- 3- 3- 3, औरंगाबाद, भोजपुर, पूर्वी चंपारण नवादा, पूर्णिया, रोहतास और सिवान में 2- 2- 2- 2- 2- 2- 2 अरवल, जमुई, कैमूर, लखीसराय और मधेपुरा में 1- 1- 1- 1- 1। हालांकि पांच जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले हैं।