जल संसाधन विभाग के सचिव पहुंचे मुंगेर, झीलों और जलकुण्डों का लिया जायजा, बारिश नहीं होने से स्थिति है बेहद खराब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इस बार बिहार में वर्षा की खराब स्थिती को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल जीवन हरियाली और हर खेत को सिंचाई के तहत बिहार जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल दो दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे। पहले दिन जमालपुर प्रखण्ड स्थित हेरुदीयारा इलाके में गंगा किनारे सिंचाई योजना, गंगा पम्प नहर योजना का जायजा लिया।

इसके बाद उन्होंने धरहरा प्रखण्ड के बंगलवा गांव स्थित सतघरवा जलासय का जायजा लिया और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से विमर्श किया कि इन योजना का लाभ किस तरह आम जनों तक पहुंचाया जाए। इसमें गौरतलब बात ये है कि अबतक इन दोनों योजनाओ पर करोड़ो रुपए खर्च हो चुके हैं। पर अबतक इस इलाके के किसानों को एक बूंद पानी सिंचाई के लिए नही मिल पाया है।

इसके बाद दूसरे दिन जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने हवेली खड़गपुर और तारापुर प्रखण्ड स्थित जलकुण्डों और झील का जायजा लिया। जलकुण्डों का जायजा लेने के क्रम में उन्होंने बताया कि इस बार बिहार में वर्षा औसत से कम हुई है। इधर तीन चार दिनों में वर्षा होने वाली है। किस प्रकार हमलोग वर्षा के पानी को एकत्रित कर उसे सिंचाई के लिए उपयोग करें।

इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल जीवन हरियाली और हर खेत को सिंचाई के तहत वे जलाशयों और सिंचाई की पुरानी स्कीम का जायजा ले रहे हैं कि किस प्रकार सिंचाई के लिए उसका बेहतर उपयोग करें। किस प्रकार पुरानी स्कीमो का जीर्णउद्धार करें जिससे उसका उपयोग सिंचाई के बेहतर तरीके से किया जा सके।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article