NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना की रफ्तार घट रही है। बता दें कि बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 293 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोविड से किसी की डेथ नहीं हुई। वहीं फिलहाल राजधानी में कुल 535 एक्टिव मरीज हैं।
24 घंटे में अररिया में 44, सुपौल में 32 भागलपुर में 26, कैमूर में 23, गया में 9, मुंगेर में 8, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और नालंदा में 7- 7- 7, पूर्णिया और सहरसा में 6- 6, किशनगंज में 5 और मधुबनी में 5, सारण, वैशाली, बांका और भोजपुर में 4- 4- 4- 4 मरीज मिले हैं।
इसके अलावा अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कटिहार और शेखपुरा में 3- 3- 3- 3- 3, औरंगाबाद, बेगूसराय और समस्तीपुर में 2- 2- 2, लखीसराय रोहतास, सिवान और शिवहर में 1- 1- 1-1, बाकी के 8 जिलों में एक भी कोरिना मरीज नहीं मिले।