NEWSPR डेस्क। एक JE ने अपने पूरे परिवार को जहर देकर मौत के घाट उतारा। फिर खुद आत्महत्या कर ली। राजधानी के इस मामले के खुलासे ने सबको हैरत में डाल दिया है। बताया जा रहा कि शैलेंद्र ने सुसाइड का प्लान कई दिन पहले किया था। उसने एक दिन पहले ही सल्फास और पेस्ट्री घर लाई थी। पत्नी और बेटी ने पूछा, तो कहा कि सरप्राइज पार्टी है। जिसके बाद अगले दिन सुबहल पार्टी देने के नाम पर सबको वो पेस्ट्री खिलाई। फिर खुद भी खा ली।
उसने पड़ोसियों को भी कॉल करके इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद उसने फोन कट कर दिया। वहीं लखनुऊ पुलिस की जांच में सामने आया है कि, शैलेंद्र ने अपने रुपयों के अलावा कई लोगों से रुपए उधार लेकर जमीन के कारोबार में निवेश किया था। जानकारी आई है कि, जेई ने करीब चार करोड़ रुपए की जमीन खरीदी थी। जिसकी हाल ही में कीमत 15 से 20 करोड़ के करीब बताई जा रही है।
मृतक जेई जमीनों को बेचकर लोगों की उधारी देना चाहते थे। मगर यह जमीन विवादित निकल गई। ऐसे में खरीददार जमीन खरीदने से मना करने लगे। कई कोशिशों के बाद भी शैलेंद्र न तो जमीन बेच पाए और न ही उनके द्वारा किए गए निवेश की रकम उन्हें वापिस मिली। जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया। इस मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ अनिल यादव ने बताया कि, मृतक जेई ने अपने सुसाइड नोट में जिन लोगों पर आरोप लगाया है। उन सभी से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, जेई ने कई लोगों से बड़ी अमाउंट में उधार ले रखा था।