NEWSPR डेस्क। शनिवार की देर रात हुए गर्दानीबाग थाना क्षेत्र के पहाड़पुर इलाके में दो पक्षों के विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने गर्दानीबाग थाने का घेराव कर दिया है। हालांकि इस मामले में जानकारी लेते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया है कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू की है और गायब लड़के को बरामद करने के साथ-साथ पादरा में शामिल तोड़फोड़ करने वाले चार लोगों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है।जिनको जिसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है। बता दें कि शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच प्रेम प्रसंग मामले को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में अज्ञात लोगों के साथ साथ चार नामजद पर मामला दर्ज किया गया। ,प्रेम प्रसंग में हुए इस विवाद में लोग रविवार को गर्दनीबाग थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाने पहुंचे थे। जहाँ लोगो न एसएसपी के गाड़ी को रोक गुहार लगाई है।
दूसरे धर्म के लड़के से लड़की को हुआ प्यार, जमकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, SSP ने कह दी ये बात
