NEWSPR डेस्क। भागलपुर पुलिस का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें मामला दर्ज करने वाली महिला खुद कह रही है की उसने कोई मामला थाने में दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस अपने मन से मामला दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। दरअसल यह मामला जिले के कहलगांव थाने का है। जहां 3 जुलाई 2022 को कुलकुलिया निवासी महादलित महिला जानकी देवी की ओर से थाने में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया था।
जिसमें धनिक लाल यादव, नकुल यादव, बबलू यादव और सोनू कुमार पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी और जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया गया था। वही अब महिला का कहना है कि उसने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। लेबर कार्ड बनाने के नाम पर उसका अंगूठे का निशान लिया गया था और आधार कार्ड पर भी अंगूठे का निशान लिया गया था। महिला का कहना है कि उसने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है किसी ने झूठा मामला दर्ज करा कर दूसरों को फंसाने का काम किया है।
वहीं केस में नाम आने के बाद पीड़ित पक्ष भी परेशान है। इन लोगों का कहना है कि जमीन कब्जा करने को लेकर कहलगांव थाना प्रभारी और सांसद के भतीजे के साथ साथ अन्य लोगों के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करा कर जमीन पर कब्जा करने की कवायद की जा रही है। वही मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। जहां महिला ने कोर्ट के समक्ष बयान दिया है कि उसने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। अब देखने वाली बात है कि कोर्ट का क्या निर्देश मिलता है और झूठे केस पर किन लोगों पर कार्रवाई की जाती है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर