NEWSPR डेस्क। Patna के दानापुर में रविवार की शाम को तुरहा टोली मोड़ के पास दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर पत्थर चलें। इसमें कुछ लोगों के जख्मी होने की सूचना है। ईट पत्थर चलने से भीड़भाड़ वाले तुरहाटोली मोड़ पर अफरा-तफरी मच गई। दानापुर पुलिस ने इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जताई है। हालांकि दानापुर पुलिस का यह मानना है कि दानापुर अस्पताल के नजदीक शवदाह गृह के पास जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच आपसी विवाद हुआ था।
पुलिस ने दोनों समुदायों को बुलाकर थाने पर समझौता करा दी है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के तुरहा टोली में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को लेकर दानापुर ए एसपी अभिनव घीमन से बात करने पर उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि फिलहाल उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। वे इस मामला का पता लगाने में जुट गए हैं।
वही दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्हें फिलहाल इस मामले में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है उन्होंने बताया कि दानापुर सदर अस्पताल के पीछे शवदाह गृह के नजदीक दो समुदायों के बीच दीवाल बाउंड्री को लेकर आपसी विवाद हुआ था जिसे थाना में बैठकर सुलझा लिया गया है।