बिहार में 7वें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर अच्छी खबर, शिक्षा मंत्री ने किया ये ऐलान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सातवें चरण के शिक्षक बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली का अगला चरण अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। इस महीने की अंत तक छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। अगली बहाली के लिए नए मापदंड बनाए जा रहे हैं।

सीट खाली रहने पर कहा है नियुक्ति प्रणाली की वजह से यह स्थिति है। इसे सुधारने की दिशा में काम किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को यह सुविधा दी थी कि वे जितने नियोजन इकाई में आवेदन करना चाहे कर सकते हैं, जिसका नतीजा हुआ कि अभ्यर्थी सही समय पर सही जगह नियोजन इकाई के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके, जिसके कारण बहुत सारी रिक्तियां रह गई। इन सब चीजों का भी ध्यान सातवें चरण की बहाली में रखा जाएगा।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं ऐसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि छठे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया के तरह अभी नियुक्तियां चल रही हैं। वहीं स्कूलों में छुट्टी विवाद पर शिक्षा मंत्री बोले कि जिला से प्राइम रिपोर्ट आई है। उसमे यह सारी बातें सामने आई कि ये चीजें पहले से ही चल रही। अब अंतिम रिपोर्ट आने के बाद सरकार फैसला लिया जाएगा।

Share This Article