नागपंचमी 2022: महावीरी झंडा का हुआ आयोजन, कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने दिखाया करतब, कोरोना के कारण दो साल बाद लोगों में उत्साह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना के कारण दो वर्षों बाद नागपंचमी के अवसर पर मोतिहारी, अरेराज, संग्रामपुर पताही सहित कई प्रखंडो में महावीरी झंडा का आयोजन किया गया। बहाथी घोड़ा व लाठी डंडे से लोगों ने करतब दिखाया। महावीरी झंडा को लेकर डीएम व एसपी के निर्देश पर सभी स्थलों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।

चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिला के सभी प्रखंडों में महावीरी झंडा शांतिपूर्ण माहौल में सम्प्पन हुई। नागपंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा का अरेराज में गोबिंदगंज विधयक सुनील मणि तिवारी द्वारा लाठी खेल शुरुआत किया गया। वहीं संग्रामपुर के दुबेटोला में पहलवानों द्वारा करतब दिखाया गया।

महावीरी झंडा की झांकी में हाथी घोड़ा उट रथ सहित बड़ी संख्या में भक्त जय श्री राम के नारे के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। वहीं पताही में सबसे उच्ची झंडा आकर्षक का केंद्र बना रहा। झंडा जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ संबंधित थाना पुलिस तैनात दिखे। कोरोना काल के बाद महावीरी झंडा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article