108 फीट के कावड़ के साथ 108 कावरियों का जत्था पहुंचा अजगैबीनाथ, जल भर कर बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों का जोश देखने लायक रहता है। कई कांवरिया कई तरह के कांवड़ की सजावट कर अजगैबीनाथ से देवनगरी बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। इसी क्रम में आज इस साल सबसे लंबा 108 फीट का कावड़ लेकर पटना के कावडरियों का जत्था सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा धाम रवाना हुआ।

इस जत्था में 108 कांवरिया भी हैं। यह दल एकता का संदेश दे रहा है। पटना के कंकड़बाग स्थित योगी वीर शिव मंदिर से यह जत्था सुल्तानगंज पहुंचा। भक्तों ने कहा कि लोग एक कावड़ लेकर जाते हैं लेकिन हम लोग 108 फीट का कावड़ लेकर यह संदेश दे रहे हैं कि एकता में ही बल है। बिना नापी के जोर-जबरदस्ती दूसरे रैयतों के जमीन पर दिया दिवार है। यह पूरा मामला गोराडीह थाना क्षेत्र का है।

रिपोर्ट-शयामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article