भागलपुर में हवाई जहाज सेवा शुरू करवाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना, लोगों ने कही ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अभी तक भागलपुर से हवाई जहाज सेवा प्रारंभ होने को लेकर हवाई जहाज संघर्ष समिति भागलपुर के कार्यकर्ता अधिकारियों के बाट जोह रहे हैं। हवाई जहाज संघर्ष समिति भागलपुर द्वारा आज भागलपुर के समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे कुछ लोगों ने कहा जब तक भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ नहीं हो जाती तब तक यहां हम सबों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।

उनलोगों का कहना हुआ कि भागलपुर स्मार्ट सिटी की सबसे बड़ी बड़ी जरूरत है। अगर है तो वह है हवाई सेवा। हवाई सेवा भागलपुर से प्रारंभ होने पर व्यवसाय में भी वृद्धि होगी साथ ही साथ आपातकालीन स्थिति में लोग अच्छे जगहों पर मरीज का इलाज नहीं करा पाते। हवाई सेवा रहने के चलते वह आसानी से बड़े शहरों में मरीजों को ले जाकर इलाज करा सकते हैं। साथ ही साथ प्रदर्शनकारियों का कहना हुआ के कुछ दिन पहले जो भी टीम भागलपुर के हवाई अड्डा का निरीक्षण किए थे उन्होंने कहा था 40 से 50 सीटर बाली हवाई सेवा प्रारंभ हो सकती है परंतु अभी तक यह भी सेवा प्रारंभ नहीं हुई है।

यह भागलपुर के लिए काफी दुखदाई है। जबकि देवघर में यह सेवा प्रारंभ हो गई और देवघर जाने में भागलपुर के लोगों को तकरीबन ढाई से 3 घंटे लगते हैं अगर यहां हवाई सेवा शुरू हो जाती है तो  महज 45 मिनट में पटना पहुंच जाएंगे ।मीडिया से बात करते हुए हवाई जहाज संघर्ष समिति भागलपुर के संयोजक सुबोध मंडल के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article