पटनाः गुरूवार को बिहार में कोरोना के 2082 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हजार 1 हो गई है। हालांकि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 29 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार 1445 नए मरीज मिले हैं। जबकि 637 केस 28 जुलाई और उससे पहले के हैं। मतलब बिहार में फिर से 2082 नए मरीज मिले हैं। जबकि 29 जुलाई को मिले 1445 नए मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने आकड़े जारी किए हैं। नीचे तस्वीर में देखें कितने मरीज किस जिले से मिले हैं….
वहीं 637 केस 28 जुलाई और उससे पहले के हैं। जिसके बारे में बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कितने मरीज कहां से मिले हैं। नीचे तस्वीर में देखें कहां से मिले कितने मरीज…