NEWSPR डेस्क। कहा जाता है कि मौत कब कहां, कैसे और किसको आ जाये ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक मामला मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर सेंट्रल स्कूल में देखने को मिला। जहां कल स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेल पीरियड के दौरान खेलते हुए 8 कक्षा की एक एक छात्रा पायल कुमारी जमीन पे गिर गई। आनन फानन में विधालय प्रबंधन के द्वारा छात्रा को रेलवे अस्पताल जमालपुर में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्लास का आखिरी पीरियड होने के कारण ज्यादातर बच्चे छात्रा की मौत से अनभिज्ञ रहे। आज जैसे ही स्कूल सुबह खुला और प्रार्थना के बाद बच्चे अपने क्लास रूम पहुंचे और जब छात्रा पायल की मौत की खबर सुने तो पायल की दोस्त रही स्कूल की चार छात्रा बेहोश हो गई। थोड़ी देर के लिए स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालत को देखते हुए स्कूल प्रबंधन के द्वारा तुरंत चारों को रेलवे अस्पताल में भरती कराया। जहां सभी का इलाज कर वापस घर भेज दिया गया।
वहीं इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल के.सी मीना ने बताया की मृत छात्रा के परिजनों के दिए बयान के अनुसार बच्ची के दिल में बचपन से ही छेद था। जिसका इलाज चल रहा था। इस कारण ही बच्ची की मौत हुई। जिसमें विधालय प्रबंधन की कोई लापरवाही नहीं है। स्कूल के सीसीटीवी में भी साफ देखा जा सकता है कि खेलने के दौरान छात्रा कैसे अचानक जमीन पर गिर गई।
आज जो चारों छात्रा बेहोश हुई उसका वजह था की वे चारों मृतक की दोस्त थी और जब अपने दोस्त की मौत की खबर सुनी तो वे संभल नहीं सकी और बेहोश हो गई। जिसे तत्काल रेलवे अस्पताल में इलाज के लिय भर्ती करवाया गया। जहां उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद उन सबों को उनके घर परिजनों के साथ भेज दिया गया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट