सगे भाइयों के परिवारों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई राउंड हुई फायरिंग, 3 महिला समेत 10 लोग घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक पंचायत में बीती देर रात दो सगे भाइ सुभाष यादव और सच्चिदानंद यादव के परिवारों के बीच हुए महासंग्राम में 3 महिला समेत 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए । दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडा, फरसा समेत एक दूसरे पर गोली चलाने के आरोप लगे। यहां तक के गांव में मारपीट के बाद जब इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे। तो वहां भी इमरजेंसी वार्ड में दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए।

जहां ड्यूटी में तैनात गार्ड और पुलिस ने मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार कल दोपहर पुलिस शराब तस्करी को लेकर सचीदा यादव के दो बेटे अंकित यादव और अमित यादव की तलाश में बांका पहुंची पर गलती से सच्चिदानंद यादव के घर की जगह सुभाष यादव के घर छापेमारी कर बैठी। हालांकि पुलिस को वहां से भी कुछ बरामद नहीं हुआ। इस छापेमारी के बाद दोनों परिवार के बीच सुबह से ही तू तू मैं मैं शुरू हो गयी और देखते देखते देर रात महासंग्राम में बदल गया। देखते देखते कया महिला क्या पुरुष एक दूसरे से भिड़ गए।

सच्चिदानंद ने बताया की शराब तस्करी को ले पुलिस उसके यहां छापेमारी करने गई तो इसी का खींच उतरने उसके भाई और भाई के परिवार ने उस लाठी डंडा फरसा से हमला कर दिया तो सुभाष यादव के घायल बेटा काजू यादव ने बताया की जमीनी विवाद को ले उसके चचेरे भाई और चाचा ने उसके परिवार पे गोली चलाते हुए लाठी डंडा और फरसा से हमला कर दिया जिसमें सभी घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के तरफ से दोनो ओर से पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दोनों परिवार बांक में शराब तस्करी का काम करते है और कई बार पुलिस दोनो के गर छापेमारी कर चुकी है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article