नल जल योजना में मची है लूट खसोट, टैंक में पानी भरते ही ढह गया जल मीनार

PR Desk
By PR Desk

कुमार गौरव

मधुबनीः राज्य में नीतीश सरकार की नलजल योजना में लूट खसोट भ्रष्टाचार किस कदर हावी है। इसकी असलियत झांझरपुर प्रखंड के दीप पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं.10 में देखने को मिली। यहां 200 लोगों के घरों में नल का जल पहुचाने केलिए बनी जल मीनार पानी भरते ही गिर गई। उक्त जल मीनार को 18 लाख की लागत से तैयार किया गया था। निर्माण के साथ जल मीनार के गिर जाने के बाद जहां ठेकेदार और प्रशासन के अधिकारी अपना मुंह छिपाते नजर आए, वहीं राजद को सरकार के खिलाफ बोलने के लिए नया मौका मिल गया है।

टूटे हुए जल मीनार को लेकर मुखिया पति की माने तो यहां 200 लोगों के घरों में नल का जल पहुंचाने केलिए नल जल का कार्य 18 लाख 28 हजार की लागत से पूर्ण किया गया था .जिसके लिए बने जल मीनार पर 10 -10 हजार लीटर की दो पानी टैंक से लोगों के घरों में पीने की पानी की सप्लाई हेतु दोनों टैंक को भरा गया। दोनों टैंक के भरते ही जल मीनार भरभरा कर टूट गया और उसपर रखी टैंक मलबा सहित 30 फिट निकर गिरकर चूर चूर हो आसपास बिखर गया। गनिमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

सोशल मीडिया में कर रहे वायरल

इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण जुट कर इस टूटे जल मीनार की फोटो को सोशल मीडिया पर डालने लगे। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में नल जल में ब्याप्त भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने पूरे पंचायत में नल जल योजना की जांच की मांग की। इस को लेकर मुखिया पति ने भी निर्माण में खामियां बरतने की बात स्वीकार किया ,वहीं झंझारपुर के राजद विधायक गुलाब यादब ने इसे लूट खसोट की योजना बताते हुए नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की.

Share This Article