NEWSPR डेस्क। भागलपुर में खंजरपुर के रहने वाले मिथिलेश पाठक कारगिल के युद्ध में शहीद हो गए थे। आज उनका शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान पूरे परिवार वालों ने मिलकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। वहीं उनकी पत्नी ने बताया कि मैं जब मायके में थी। तब मुझे इनकी सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि हमलोगों को उस समय जो सरकारी सुविधा मिली। उसके बाद हमलोगों को कुछ भी नहीं मिला। आपको बता दें कि कारगिल परिवार को जमीन मुहैया कराने का आदेश जारी किया गया था लेकिन अभी तक कोई भी सुविधा नहीं मिली है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर