NEWSPR डेस्क। बिहार के सारण में वज्रपात से 05 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि सभी लोग पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे। तभी बिजली गिरी और वह जमीन पर गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मर्माहत हैं और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिये हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
बता दें कि बारिश के वक्त बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से सैकड़ों लोग अपनी जानें गवा चुके हैं। बार बार उनको बचने की चेतावनी दी जाती है। खराब मौसम और बारिश से जुड़ा अलर्ट जारी किया जाता है। ताकि वह सुरक्षित रहें। वहीं आज फिर से पांच लोगों की वज्रपात से मौत हुई है। जिसे लेकर खुद मुख्यमंत्री ने सतर्कता की अपील की है।