जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती, प्रशासन ने लोगों से की ये बड़ी अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। जबकि कई लोगों का इलाज निजी नर्सिंग होम में परिवार के द्वारा चोरी छुपे कराया जा रहा है। मामला बताया गया है कि देसरी थाना क्षेत्र में मृतक के रिश्तेदार नवीन चौधरी की पुत्र की छठी समारोह थी। जिसमें भोज का आयोजन किया गया था। इसी भोज में शराब पार्टी करने की बात लोगों के द्वारा दबे जुबानी बताई गई।

हालांकि भोज में शराब पार्टी होने की बात को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद महुआ थाने के पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ज़िले के महुआ, राजापाकड़, देसरी सहित क्षेत्र में 3 लोगों की हुईं संदिग्ध स्थिति मौत की सूचना के बाद वैशाली डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी मनीष ने महुआ अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई सख़्त निर्देश दिए। एसपी मनीष ने पत्रकारों पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है। साथ ही लोगों से आवाह्न किया कि किसी व्यक्ति में इस तरह की बीमारी का कोई लक्षण है तो स्थानीय प्रशासन को सूचना दें। मालुम हो की महुआ निवासी विकास चौधरी का शव महुआ थाने के पुलिस अधिकारी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। इस संबंध में महुआ अंचल अधिकारी अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी कल की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं महुआ अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के द्वारा गांव में कैंप लगाकर मृतक के परिवार वालों का स्वास्थ्य जांच की जा रही है। बताया गया है कि देसरी थाना क्षेत्र के नया गंज गांव निवासी सुनील चौधरी का शव परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही घटना को पुलिस क्षेत्र में शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है।

हाजीपुर से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article