NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के आरा से है। जहां बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर राजद ने एक बार फिर सरकार को घेरने की कोशिश की है। बताते चलें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर राज्य के द्वारा आज बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया। इसी क्रम में भोजपुर के आरा जंक्शन के परिसर से महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता ने प्रतिरोध मार्च निकाला।
इस दौरान महागठबंधन के कई दिग्गज नेता और वर्तमान विधायक मौजूद रहे। जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में मध्यवर्गीय लोग एवम गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में केंद्र की सरकार गरीब विरोधी सरकार है और गरीब को और गरीब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं वर्तमान में लगातार घरेलू रसोई गैस की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में लोगों के पैकेट पर बुरा असर पड़ रहा है।
प्रतिरोध मार्च में महागठबंधन के नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान माले नेता कयामुद्दीन अंसारी ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार तानाशाही कर रही है और गरीबों को लूटने का कार्य कर रही है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब गरीब वर्ग के लोग एक बड़ा विद्रोह करेंगे और केंद्र के विरोध में सड़कों पर उतर जाएंगे। प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लेते हुए जिला परिषद सदस्य भीम यादव ने कहा कि केंद्र को चाहिए कि सभी गरीब विरोधी नीतियों को वापस ले और बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाएं।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट