NEWSPR डेस्क। बिहार में गया के चेरकी थाना क्षेत्र के जमडी गाँव मे अपराधियों ने खेत मे काम कर रहे महादलित किसान को ईंट पत्थर से कूच कूच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद इलाज के क्रम में दलित किसान की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाहरणालय और एसएसपी कार्यलय के सामने कई घंटों तक प्रदशर्न कर सड़क जाम किया।
इस मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने में जुट गई। इस संदर्भ में मृतक के पुत्र नागेंद्र दास ने बताया कि मेरे पिता की उम्र लगभग 65 बर्ष है। जिनका नाम रामवतार दास है। 5 अगस्त को वह अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी वर्मा गाँव के रहने वाले बिजली यादव, देवनंदन यादव, रिकॉल यादव तथा किशोरी ने ईंट पत्थर से कूच कूच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब हमलोगों को सूचना मिली तो हमलोगों ने चेरकी थाना को सूचना दी।
पुलिस आई औऱ पिता को इलाज के लिए गया के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां ईलाज के दौरान पिता की मौत हो गई । उन्होंने यह भी बताया कि बिजली यादव, देवनंदन यादव, रिकॉल यादव इनलोगो से पहले भी लड़ाई हुई थी। वह दलित कहकर पिताजी को बेहरमी से मारते पीटते थे। जबकि पहले भी इसकी सूचना चेरकी थाना को दिया था लेकिन थाना की पुलिस पहले भी कुछ नहीं की और आज हत्या के बाद भी अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जिस कारण हमलोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाहरणालय और एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सड़क जाम कर रहे। ताकि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सके। इस संदर्भ में सिविल लाईन के प्रभारी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि गया के चेरकी गाँव में 65 साल के किसान की हत्या हुई। उनके परिजनो के द्वारा समाहरणालय और एसएसपी कार्यालय के समक्ष सड़क जाम किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पांच लोगों पर एफआईआर हुई है। पुलिस उन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी ।
गया से मनोज की रिपोर्ट