NEWSPR डेस्क। आरसीपी सिंह प्रकरण को लेकर जहां एक ओर पटना से लेकर के नालंदा जिले तक राजनीतिक पारा चरम सीमा पर है। वहीं इस राजनीतिक सरगर्मी के दौरान बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा स्थित जनता दल यूनाइटेड पार्टी कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रेस वार्ता किया।
हालांकि इस प्रेस वार्ता के दौरान नालंदा जिले में जदयू पार्टी के द्वारा अपनी चट्टानी एकता दिखाने की कोशिश की गई। इस प्रेस वार्ता में राजगीर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशल किशोर हिलसा विधायक प्रेम मुखिया राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार के अलावे कई लोग मौजूद रहे। इस प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जदयू को जदयू की नैया को विधानसभा में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह नहीं होने का काम किया।
क्योंकि उस वक्त पार्टी की पूरी कमान इन्हीं का दारोमदार थी। इसलिए हमारी पार्टी 43 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। यही कारण है कि हमने जदयू रूपी जहाज के ड्राइवर को नट बोल्ट के साथ चेंज करने का काम किया है। जो कल तक नीतीश के बढ़ाई करते नहीं थकते थे आज वह बुराई करके नहीं थक रहे हैं। इसका फैसला आने वाले वक्त में बिहार की जनता ही करेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के काम के ऊपर कोई उंगली उठा नहीं सकता है।
नीतीश कुमार के ऊपर उंगली उठाने वाले खुद अपने गिरेबान में झांक कर देख ले कि नीतीश कुमार के उंगली उठाने से पहले वह कहां थे। किसी के चाहने से जदयू पार्टी डूब नहीं पाएगी। हमारी कुनबे की लंबी कतार है, हमारी सारी फौज के बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में चट्टान की तरह खड़ा है। जो भी आगे परिस्थिति पैदा होगा उसका जमकर हम लोग मुकाबला करेंगे।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा