आज से हुई थी अगस्त क्रांति की शुरुआत, समाजसेवियों ने किया वृक्षारोपण, शूरवीरों को किया याद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज 9 अगस्त है और आज ही के दिन से अगस्त क्रांति की शुरुवात हुई थी। अगस्त क्रांति के कारण न जाने कितने शूरवीरों ने भारत माता की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी थी और आज इस क्रांति को महात्मा ग़ांधी के चंपारण में अनूठे ढंग से मनाया जा रहा है।

अगस्त क्रांति की याद में आज मोतिहारी के समाजसेवियों ने एक अनूठा कार्यक्रम किया है। जिससे उनकी याद में आज जिला मुख्यालय में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए दर्जनों पेड़ लगाए गए। मकहँ स्वंत्रता सेनानी, भोला राम तूफानी की याद में आज शहर की सड़को पर छायादार पेड़ लगाए गए हैं। जिसका नेतृत्व भोलाराम तूफानी की बेटी शशिकला ने किया।

इस दौरान उनके साथ तमाम समाजसेवी मौजूद रहे। तस्वीरें देखिये कैसे देश के बीर सपूतों की याद में यहां पेड़ लगाए जा रहे हैं और इन पेड़ों पर उनकी तस्वीर लगाकर उन महान विभूतियों को याद किया जा रहा है। यहां के युवा पीढ़ी को  अगस्त क्रांति के महानायको  से परिचय कराया जा रहा है। इस पुनीत कार्य को अंजाम देने वाले महिलाओं व समाजसेवियों ने कहा कि इन शूरवीरों का आजादी में अहम योगदान रहा है। जिन्होंने हमारे देश में क्रांति की लहर लाई थी। उनको याद करते और उनकी याद में हम इस तरह से उनको श्रद्धांजलि दे रहे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article