बैंक में आग लगने से लाखों का नुकसान, धू-धू कर जला ग्रामीण बैंक, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के सिवान से है। जहां बैंक में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। बताया जा रह कि कल देर रात 11 बजे के बाद अचानक बैंक में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो बड़ी गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कितने लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

अभी तक इसकी बैंक के द्वारा अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बैंक में कितने रुपए थे इसका अभी पता नहीं चला है। घटना आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि कल रात शॉर्ट सर्किट लगने के बाद बैंक के पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की लपटें दूर-दूर से ही देखी जा रही थी। आगलगी के बाद ग्रामीणों ने पहले खुद से आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश किया। लोग खुद से मिट्टी और बैंक के बाहर लगे फायर सेफ्टी किट से करीब घंटों आग बुझाने का प्रयत्न किया। लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अनुमान जताया जा रहे हैं कि इस हादसे में बैंक के कई कागजात जलकर राख हो गए है।

Share This Article