NEWSPR डेस्क। पटना का अति संवेदनशील माना जाने वाला बेऊर जेल मे 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसके बाहरी सुरक्षा का कमाल बीएमपी के अतिरिक्त जवानों को सौंपी गई है। जेल प्रशासन की तरफ से जेल के अंदर बंद आतंकवादी, माओवादी और कुख्यातो पर नजर रखी जा रही है। इन सभी को झंडोत्तोलन में शामिल होने की इजाजत जेल प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है। इसके लिए जेल में बाहरी और भीतरी सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष झंडोत्तोलन के अवसर पर जेल के बाहरी और भीतरी सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त किया जाना है। बाहरी सुरक्षा के लिए बीएमपी के 10 प्लस 10 अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा झंडोत्तोलन के अवसर पर जेल प्रशासन की तरफ से कारा में तैनात आरक्षण की छुट्टी तत्काल रद्द कर दी गई है और उन्हें जेल की सुरक्षा में लगाया गया है।
बताते चलें कि जेल में फिलहाल 11 माओवादी का मामला NIA कोर्ट में चल रहा है, जबकि 6 माओवादियों का अन्य न्यायालय में ,तीन सजावार मे लाठी सिंह, मनोज सिंह एवं अरविंद सिंह शामिल हैं। इसके अलावा आतंकवादियों में गांधी मैदान ब्लास्ट के 4, घोड़ासहन के 6 और दरभंगा के 4 आतंकवादियों के अलावा
4 संदिग्ध आतंकवादी यहां बंद है। इनमें अतहर परवेज, मोहम्मद जलालुद्दीन, अरमान मलिक एवं गजवा ए हिंद के मरगूब अहमद उर्फ मोहम्मद ताहिर शामिल हैं। 10 कुख्यात अपराधियों में तीन पूर्व विधायक अनंत सिंह, राज बल्लभ एवं रणवीर यादव के अलावा मानिक, सुबोध सिंह, बिंदु सिंह, विकास सिंह, मुन्ना सिंह, नागा सिंह एवं राणा रणविजय सिंह शामिल हैं।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…