बिहार के डिप्टी सीएम ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, ITऔर ED को बताया BJP का सिद्धांत, कहा- जांच एजेंसियां मेरे घर आकर ऑफिस खोल लीजिए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में सरकार बनाते ही तेजस्वी यादव ने प्रतिबंधित दलों पर हमला बोल दिया। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए उनके सभी नेताओं को जमकर सुनाया। बता दें कि उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के लोग जनता के लिए चिंतित रहते हैं।

बीजेपी का एक ही सिद्धांत है। जो डरेगा उसे आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का सामना करना पड़ेगा। यानी कि डराओ जैसा देश में कई जगह पर देखा गया है। इसके अलावा कहा कि जो बिकेगा उसे खरीद लो और भाजपा में मिला लो। भाजपा इसी रणनीति प्रदेश में राजनीति कर रहा है। कभी यहां की सरकार गिराती। कभी वहां की सरकार गिराती। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है। जो जनता के हित के लिए लड़ेगी और उनसे किए सभी वादें पर खड़ी उतरेगी। उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेसिंयां मेरे घर आकर ऑफिस खोल लीजिए। यहीं बैठ जाइए। हमने कुछ नहीं किया..तो कुछ मिलेगा ही नहीं।

Share This Article