मुख्यमंत्री पर संजय जायसवाल ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- आतंकियों को बिहार में अधिकारियों की मिलीभगत से मिल रही पनाह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है। वहीं बीजेपी सरकार से बेदखल होने के बाद लगातार जदयू और राजद पर हमलावर हो रही है। बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा की ओर से जदयू और नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार हमला जारी है। वहीं अब भाजपा ने फिर से जदयू पर बड़ा आरोप लगा दिया है।

बता दें कि भाजपा ने अब सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने आतंकियों को बचाने के लिए एनडीए से नाता तोड़ा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि देश के किसी भी हिस्से में आतंकी घटना हो। तो उसके तार बिहार से जुड़ रहे हैं। बिहार के कुछ शीर्ष अधिकारी हैं। जो आतंकियों को बचाने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि छपरा ब्लास्ट से लेकर भगालपुर ब्लास्ट तक सभी में सरकारी अधिकारी की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद देखा है कि किसी भी घर में कोई पक्के का कारखाना नहीं है। सरकार झूठ बोल रही है। वो आतंकियों को बचा रही है।

Share This Article