NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के गांधी मैदान में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने झंडात्तोलन किया। इस अवसर जिले के वरीय पदाधिकारियों के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। बीएमपी, होमगार्ड और जिला सशस्त्र पुलिस बल, कई स्कूल कॉलेज के NCC छात्र छात्राओं ने परेड में हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी ने जिले में हो रहे विकास कार्यों को बताया। इस अवसर पर स्वतंत्रा सेनानियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।वही कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग झंडा तोलन को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर झंडा तोलन देखने के लिए पहुंचे हुए थे। कई बच्चे के हाथों में तिरंगा नजर आए। वहीं कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइड लाइन का भी पालन किया गया।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट