संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दिनों में 4 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की खबर, तीन सहोदर भाई की एक साथ बिगड़ी थी तबीयत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास के कोचस नगर पंचायत में तीन दिनों के अन्दर संदिग्ध स्थिति में चार लोग की मौत हो गई है। मृतकों में तीन सहोदर भाई बताए हैं। सभी के पेट में दर्द की शिकायत मिलने के बाद बारी-बारी से उक्त चारों की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार सभी के पेट में दर्द की शिकायत मिलने के बाद शानिवार और रविवार को दो लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। जहां बारी-बारी से उक्त चारों की मौत हो गई।

मृतकों में कोचस वार्ड 6 निवासी 35 वर्षीय वीरेन्द्र चौहान की मौत शनिवार की शाम इलाज के क्रम में हो गई, जबकि वार्ड नम्बर 13 निवासी बबुआन चौहान की मौत रविवार को दिन में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गई। इसके अलावे गंभीर हालत में निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे बबुआन चौहान के सहोदर भाई राजाराम चौहान की मौत रविवार रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करने के बाद हो गई एवं दशरथ चौहान की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के बारे में मृतकों के परिजनो ने बताया कि शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजाराम की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से डाक्टरों ने उन्हें बाहर रेफर कर दिया था। आसपड़ोस के लोगों में दबी जुबान से शराब पीने से मौत होने की चर्चा है। जबकि पुलिस ऐसे किसी मामले से इनकार कर रही है।

कोचस के थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि दो मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जबकि दो मृतक का पोस्टमार्टम सासाराम के सदर अस्पताल में कराया गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि पूरे मामले में एसडीपीओ सासाराम को जांच करने का निर्देश दिया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान शराब से तबियत खराब होने की बात से स्वजनों ने इनकार किया है। मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट….

Share This Article