शाम को हो सकती बीजेपी की बड़ी बैठक, बिहार नेता प्रतिपक्ष के नाम पर हो सकती चर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नई दिल्ली में आज भाजपा बड़ी बैठक करने वाली है। बता दें कि इस बैठक में बिजेपी के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा की जाएगी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सारी चीजें बदल गई है। जिसके बाद अब भाजपा अपना नेता प्रतिपक्ष बिहार के लिए सामने रखेगी।

जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे के बाद बैठक का आयोजन किया जा सकत है। जिसमें बीजेपी के सभी बड़े चेहरे शामिल रहेंगे। बिहार सरकार से बाहर होने के बाद बीजेपी अब क्या रणनीति अपनाएगी। इसे लेकर अब प्लान तैयार होगा। इस बैठक के बारें में जानकारी देते हुए विधान पार्षद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि जिस तरह से बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धोखा दिया है और विश्वासघात किया गया है।

नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाए जाने के बाद से बीजेपी हमलावर है और विश्वासघात का आरोप लगा रही है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा के साथ ही आनेवाले दिनों में बिहार में पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होगी। आज दिल्ली में आयोजित बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक में चर्चा होगी। पार्टी ऐसी रणनीति बना रही है। जिसमें सदन से लेकर सड़क तक इस महा जंगलराज की जो सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।

Share This Article